कविता ख़ुशी से सराबोर तो कभी दर्द की डोर
कविता ज़िन्दगी से रूबरू तो कभी ज़िन्दगी की ओर
कविता जब भी लिखे जब भी पढ़े अहमियत है उसकी
कविता ख़ामोशी की बात कभी ख़ामोशी का शोर
कविता दोस्त है कविता दोस्ती से बढ़कर एक रिश्ता
कविता जो भावनाओं को जीती है निभाने की तौर
कविता जो काग़ज़ पर कभी कभी ज़हन पर उतरती
कलम जिसे लिखती रहती नहीं करती सियाही पर गौर
कविता जो मायने अपने खुद ही होती है हमेशा
कलम उन्मुक्त रहे बंधन के नहीं इसमें दौर
कविता दोस्त है कविता दोस्ती से बढ़कर एक रिश्ता
ReplyDeleteकविता जो भावनाओं को जीती है निभाने की तौर
sundar kavita.
kavita to bas man ki samvedna hoti hai-------
ReplyDeletenav -varshh mangal may ho------
poonam
कविता जब भी लिखे जब भी पढ़े अहमियत है उसकी
Deleteकविता ख़ामोशी की बात कभी ख़ामोशी का शोर
Kya kamal likha hai!
Comment box na khulnese yahan likh rahee hun! Kshama karen!
कविता जब भी लिखे जब भी पढ़े अहमियत है उसकी
ReplyDeleteकविता ख़ामोशी की बात कभी ख़ामोशी का शोर
Kya kamal likha hai!