जब भी बैठता हूँ लिखने कुछ
हाँ अक्सर ही मन करता है
लिखूं कुछ
लिखने का शौक भी है
संतुष्टि भी मिलती है
लेकिन कलम को पकड़ के
जैसे ही भावों के हौसले बढाता हूँ
खुद की पुकार औरों के दर्द के आगे बौनी हो जाती है
वो कलम जो सहारा थी शब्दों का,विचारों का
बैसाखी सी बन जाती है
सहारा देना चाहती है
आवाज़ बनना चाहती है दूसरों की
फिर अनुभूतियों और अनुभवों का दौर शुरू होता है
फिर जो लिखता हूँ वहां पढना पढ़ाना फ़िज़ूल सा लगता है
वो शख्स जिसने किसी मजदूर की दुखदर्द भरी दास्ताँ सुनी
जिसने किसी बलात्कार की पीढ़ा में खुद को धकेला
जिसने किसी जवान विधवा के माथे को आँख बंद कर देखा
अचानक बोल उठता है
इतना ठीक है तुमने महसूस किया
अब इस पर किसी को हंसने का मौका तो न दो
जानते हो आजकल पन्ने तक समुन्दर के पानी सा हो गए हैं
कुछ सोच में पढ़ जाता हूँ
फिर आखों से कहता हूँ
बह लेने दे इन्हें कागज़ पर भी
कलम की राहत की भी सोच
और मैं
मैं तो एक दरिया की तलाश में था
समुन्दर पा गया
हाँ अक्सर ही मन करता है
लिखूं कुछ
लिखने का शौक भी है
संतुष्टि भी मिलती है
लेकिन कलम को पकड़ के
जैसे ही भावों के हौसले बढाता हूँ
खुद की पुकार औरों के दर्द के आगे बौनी हो जाती है
वो कलम जो सहारा थी शब्दों का,विचारों का
बैसाखी सी बन जाती है
सहारा देना चाहती है
आवाज़ बनना चाहती है दूसरों की
फिर अनुभूतियों और अनुभवों का दौर शुरू होता है
फिर जो लिखता हूँ वहां पढना पढ़ाना फ़िज़ूल सा लगता है
वो शख्स जिसने किसी मजदूर की दुखदर्द भरी दास्ताँ सुनी
जिसने किसी बलात्कार की पीढ़ा में खुद को धकेला
जिसने किसी जवान विधवा के माथे को आँख बंद कर देखा
अचानक बोल उठता है
इतना ठीक है तुमने महसूस किया
अब इस पर किसी को हंसने का मौका तो न दो
जानते हो आजकल पन्ने तक समुन्दर के पानी सा हो गए हैं
कुछ सोच में पढ़ जाता हूँ
फिर आखों से कहता हूँ
बह लेने दे इन्हें कागज़ पर भी
कलम की राहत की भी सोच
और मैं
मैं तो एक दरिया की तलाश में था
समुन्दर पा गया
जानते हो आजकल पन्ने तक समुन्दर के पानी सा हो गए हैं
ReplyDeleteकुछ सोच में पढ़ जाता हूँ
फिर आखों से कहता हूँ
बह लेने दे इन्हें कागज़ पर भी
कलम की राहत की भी सोच
और मैं
मैं तो एक दरिया की तलाश में था
समुन्दर पा गया.... लहरों की आवाज़ सुनाई देने लगी है